गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का होगा ओटीटी डेब्यू?:करण जौहर के शो में आ सकती हैं नजर; तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रख सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता करण जौहर के रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के अपकमिंग सीजन में नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि सुनीता आहूजा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें ‘द फैबुलस हाउसवाइव्स’ के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनाया जा रहा है। शो में शामिल होने के लिए सुनीता से संपर्क किया गया है, क्योंकि दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और उनके फॉलोअर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं दरअसल, गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर कुछ खबरें सामने आई थीं कि दोनों तलाक ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। कपल के वकील का भी बयान सामने आया था, जिसमें कहा गया कि तलाक की अर्जी 6 महीने पहले दी गई थी। हालांकि, दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है और अब उनका तलाक नहीं हो रहा है। कैसे शुरू हुईं तलाक की खबरें सुनीता आहूजा ने कुछ समय हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं। वहीं, दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना जन्मदिन अकेले शराब पीकर मनाती हैं। सुनीता के ये बयान वायरल हो गए और तलाक की खबरें सुर्खियों में आ गईं। क्या है ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ शो? करण जौहर ने साल 2020 में ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो लेकर आए थे। इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग था। बॉलीवुड के फेमस स्टार्स, जिनकी जिंदगी दूर से बहुत रंगीन लगती है, लेकिन उनके पत्नियों की जिंदगी कैसी है, वे क्या करती हैं, और कैसे रहती हैं। यह सब इस शो में दिखाया जाता है।