Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

गोविंदा का हॉलीवुड फिल्म अवतार ठुकराने का दावा झूठ!:पत्नी सुनीता ने मजाक उड़ाकर कहा- ऑफर हुई भी है या नहीं, मुझे नहीं पता, मैं झूठ नहीं बोलती

Share News

पॉपुलर एक्टर गोविंदा ने दावा किया था कि उन्हें जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म ये कहते हुए ठुकरा दी कि वो शरीर को नीला पेंट नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि फिल्म का टाइटल अवतार भी उन्होंने ही जेम्स कैमरून को दिया था। हालांकि अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके इस दावे पर न सिर्फ सवाल उठाया है, बल्कि इसका जमकर मजाक भी उड़ाया है। हाल ही में सुनीता आहूजा ने उर्फी जावेद को इंटरव्यू दिया है। बातचीत के बीच उर्फी जावेद ने उनसे कहा, ‘गोविंदा जी का एक मीम बहुत वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अवतार (हॉलीवुड फिल्म) मुझे ऑफर हुई थी।’ इस पर सुनीता ने कहा है, ‘अरे यार, मुझे तो नहीं पता ये कब ऑफर हुई थी। 40 साल तो मुझे ही हो गए गोविंदा के साथ। वो अवतार का डायरेक्टर- प्रोड्यूसर कब आया, मुझे नहीं मालूम।’ जब उर्फी ने कहा, ‘अगर इतनी बड़ी मूवी ऑफर हुई है, तो गोविंदा जी ने क्यों मना कर दिया। इस पर सुनीता ने कहा, हुई भी है कि नहीं, मुझे नहीं पता न। मैं झूठ नहीं बोलती।’ क्या था गोविंदा का दावा? गोविंदा ने आप की अदालत में अवतार ठुकराने की बात की थी। इसके अलावा हाल ही में मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने एक सरदार जी को बिजनेस आइडिया दिया था। जब वो आइडिया चल निकला तो सरदार जी ने गोविंदा की मुलाकात हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून से करवाई थी। गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 21 करोड़ 50 लाख रुपए छोड़ चुका हूं। याद इसलिए है क्योंकि छोड़ते समय बहुत तकलीफ हुई थी। एक सरदार जी मुझे मिले। उन्होंने कहा, ओह पुत्तर मैंने सुना है तू बहुत साधू टाइप का बंदा है। मुझे भी कुछ बता चल। मैंने कहा, मैं क्या कहूं। तो वो बोले, मैं क्या करूं अमेरिका में। मेरे पास पैसे बहुत हैं। ऊपर वाले ने बहुत दिया है, तू कुछ कह मुझे। मैंने उनसे कहा, आप खाने-पीने की चीजों का पेटेंट कर लो, आपकी निकल पड़ेगी।’ गोविंदा ने आगे कहा, ‘मैं वो बात करके भूल चुका था। एक बार मैं लंदन में शूटिंग कर रहा था, तब मुझे वही शख्स दिखे। उन्होंने कहा, मेरी तो निकल पड़ी।’ आगे उस शख्स ने गोविंदा की मुलाकात एक शख्स से करवाते हुए कहा, ‘ये मेरे साथ आया है, इसका नाम जेम्स कैमरून (हॉलीवुड डायरेक्टर) है। तू इनके साथ फिल्म कर ले।’ गोविंदा ने बताया कि इस मुलाकात के दिन उन्होंने जेम्स कैमरून को खाने पर बुलाया था। गोविंदा ने आगे कहा, ‘उस पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया था। उस फिल्म का टाइटल एवेटार था। उन्होंने (जेम्स कैमरून) कहा, द हीरो इज लेम (हीरो लंगडा है)। मैंने कहा, लगंडा? गोविंदा? हैलो, मैं आपकी पिक्चर नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं तुम्हें 18 करोड़ ऑफर कर रहा हूं। मैंने कहा, मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, आपको सिर्फ 410 दिन काम करना है। मैंने कहा वो ठीक है, लेकिन अगर मैं अपना शरीर पेंट करूंगा तो मैं हॉस्पिटल चला जाऊंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *