Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

गोविंदा और सुनीता अहूजा के रिश्ते में दरार?:शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक; मराठी एक्ट्रेस से एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की भी चर्चा

Share News

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसके कारण अब शादी के 37 साल बाद यह कपल तलाक लेने जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ZoomTV के मुताबिक, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। वहीं, कपल के तलाक की प्रक्रिया अपने आखिरी पड़ाव पर है। गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स अगर, गोविंदा और सुनीता का तलाक होता है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है। सुनीता और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं, जबकि गोविंदा दूसरे फ्लैट में रहते हैं।’ हालांकि, सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा अपनी मीटिंग्स के कारण देर से आते हैं और उन्हें बातचीत करना पसंद है, इसलिए वह वहीं रहते हैं। कैसी थी सुनीता- गोविंदा की लव स्टोरी सुनीता गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर इन लॉ थीं। दोनों कुछ मुलाकातों के बाद ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। एक दिन पार्टी से लौटते हुए गोविंदा हाथ गलती से सुनीता के हाथ से टच हुआ था। लेकिन दोनों ने ही अपने-अपने हाथ नहीं हटाए और इस तरह दोनों के एक दूसरे को प्यार पर रजामंदी दी। कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद गोविंदा और सुनीता ने 11 दिसम्बर 1987 में शादी कर ली। नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी का अफेयर सुर्खियों में रहा था। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। हालांकि, एक इंटरव्यू में नीलम ने कहा था कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थीं। इसी बीच गोविंदा का वो इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया था, जिसमें उन्होंने नीलम से रिश्ते की बात कबूली थी। 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मैं फिल्मों में बिजी हो गया, तो इससे मेरे और सुनीता के रिश्ते पर असर पड़ा। सुनीता इनसिक्योर और जलन महसूस करने लगी थी। वो मुझे परेशान करती थी और मैं अपना आपा खो देता था। हमारे लगातार झगड़े होते थे। ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा और मैंने आपा खो दिया। मैंने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे और मैंने उससे सगाई तोड़ दी। अगर झगड़े के 5 दिन बाद सुनीता मुझे कॉल नहीं करती तो मैं नीलम से शादी कर लेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *