Thursday, December 26, 2024
Latest:
Business

गोल्ड ₹546 सस्ता हुआ, ₹76,362 पर पहुंचा:अंबुजा सीमेंट्स में मर्ज होगी सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट, सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन पोको C75 लॉन्च

Share News

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम में मंगलवार (17 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 546 रुपए गिरकर 76,362 रुपए पर आ गया है। वहीं, अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को खुद में मर्ज करने की घोषणा की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोने के दाम में ₹546 की गिरावट : चांदी का भाव भी 990 रुपए गिरकर 88,525 रुपए पर आया; इस साल 21% महंगा हुए सोना-चांदी सोने-चांदी के दाम में मंगलवार (17 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 546 रुपए गिरकर 76,362 रुपए पर आ गया है। इससे पहले कल सोने की कीमत 76,908 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सेंसेक्स 1064 अंक गिरकर 80,684 पर बंद : निफ्टी भी 332 अंक गिरा; सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (16 दिसंबर) को सेंसेक्स 1,064 अंक की गिरावट के साथ 80,684 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 332 अंक की गिरावट रही, ये 24,336 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE मिडकैप 311 अंक की गिरावट के साथ 47,816 के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अंबुजा सीमेंट्स में मर्ज होगी सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट : सांघी के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा के 12 शेयर मिलेंगे अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार (17 दिसंबर) को अपनी सब्सिडियरी कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को खुद में मर्ज करने की घोषणा की है। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 12 शेयर मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. ITC लिमिटेड से अलग हो जाएगा ITC होटल्स लिमिटेड : 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा डीमर्जर, जून में 99.6% शेयरहोल्डर्स ने पक्ष में वोट किया सिगरेट से लेकर साबुन जैसी डेली यूज प्रोडक्ट्स बनाने वाली FMCG कंपनी ITC लिमिटेड से उसके होटल बिजनेस का डिमर्जर फाइनल हो गया है। यह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. 19 दिसंबर को 5 IPO ओपन होंगे : ट्रांसरेल लाइटिंग, DAM कैपिटल, ममता मशीनरी, सनाथन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो में निवेश का मौका शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 19 दिसंबर को कंपनियों के 5 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. भारत में सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन पोको C75 लॉन्च : फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5160mAh बैटरी, कीमत ₹7999 चाइनीज टेक ब्रांड शाओमी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी पोको ने मंगलवार (17 दिसंबर) को लो बजट फोन सेगमेंट में पोको C75 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.88 इंच डिस्प्ले और 5160mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि ये भारत में सबसे अफोर्डेबल 5G फोन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 42% का रिटर्न : इसमें निवेश करना थोड़ा रिस्की, यहां जानें इसमें पैसा लगाना कितना सही कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *