Friday, July 25, 2025
Business

गोल्ड की कीमत पहली बार 81 हजार रुपए पार:अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़ हुआ, सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76759 पर बंद

Share News

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोना गुरुवार (30 जनवरी) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 81,303 रुपए हो गया है। बुधवार को इसके दाम 80,975 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार (YOY) पर इसमें 14.13% की बढ़ोतरी हुई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना पहली बार 81 हजार रुपए पार:30 दिन में दाम ₹5,141 बढ़े; चांदी ₹1,504 बढ़कर 92,184 रुपए किलो पहुंची सोना गुरुवार (30 जनवरी) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 81,303 रुपए हो गया है। बुधवार को इसके दाम 80,975 रुपए प्रति दस ग्राम थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. तीसरी-तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़:रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹7,964 करोड़ रहा; 6 महीने में 31% गिरा शेयर अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार (YOY) पर इसमें 14.13% की बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76759 पर बंद:निफ्टी भी 86 अंक चढ़कर 23249 पर बंद , पावर और FMCG शेयर्स में तेजी रही सेंसेक्स गुरुवार (30 जनवरी) को 226 अंक की तेजी के साथ 76,759 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 86 अंक की बढ़त रही, ये 23,249 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम:₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद, सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े ऐलान 1 फरवरी को बजट है। ये वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार 8वां बजट है। इसमें 6 बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इन घोषणाओं को हमने तीन आधार पर चुना है। लोगों की जरूरत, ‌BJP का मेनिफेस्टो, सरकार और मीडिया रिपोर्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. 10 सबसे जरूरी शब्द, जिनसे बजट समझ आएगा:क्या है फिस्कल डेफिसिट, GDP और मॉनेटरी पॉलिसी; घर के एग्जांपल से जानिए बजट सुनते ही दिमाग में GDP, फिस्कल डेफिसिट, मॉनेटरी पॉलिसी, एक्चुअल, एस्टिमेट… जैसे भारी-भरकम शब्द आने लगते हैं। 1 फरवरी को बजट स्पीच में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगी। बजट को समझने के लिए इन शब्दों का मतलब जानना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *