Sunday, January 12, 2025
Entertainment

गोल्डन टेंपल में सोनू सूद ने माथा टेका:नई फिल्म के लिए अरदास, पंजाबी अंदाज में आएंगे नजर, कहा- किसानों के साथ हूं

Share News

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज अमृतसर के गोल्डन टेंपल माथा टेका। जहां उन्होंने कहा कि फिल्म से होने वाली कमाई गरीबों की मदद के लिए इस्तेमाल की जाएगी। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब भी वे दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे और यहां आशीर्वाद लिया था। अब फिल्म कुछ दिनों बाद रिलीज होने वाली है, इसलिए वे एक बार फिर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे हैं। इसके साथ ही सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने किसानों के लिए अरदास की है, और वे हमेशा किसानों के साथ हैं। पंजाब से हुई फिल्म की शुरुआत
सोनू सूद ने बताया कि फिल्म की शुरुआत पंजाब से हुई है। फिल्म की शुरुआती शूटिंग अमृतसर में हुई है। सोनू सूद खुद पंजाब से आते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म की शुरुआत पंजाब से की है। पंजाब के शुरुआती सीन में उन्होंने किसानों को दिखाया है। जिसमें पंजाबी एक्टर बीनू ढिल्लों ने किसान का किरदार निभाया है। किसानों की भलाई के लिए अरदास
सोनू सूद ने बताया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म में कहानी की शुरुआत अमृतसर से होती है। क्योंकि साइबर अपराधी सबसे ज्यादा किसानों को ही ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसान भाइयों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं और उनकी खुशहाली की कामना करते हैं। पंजाब के बिना जिंदगी नहीं
सोनू सूद ने कहा कि जिंदगी में कोई भी बड़ा काम शुरू करने से पहले मैं दरबार साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद लेता हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म में पंजाब की कहानी भी है। क्योंकि पंजाब के बिना जिंदगी नहीं है। पंजाब के बिना फिल्मी दुनिया नहीं है। सोनू सूद बोले- साइबर क्राइम पर बनी है फिल्म
सोनू ने बताया कि यह फिल्म पंजाब के किसानों और लोगों के साथ हो रही साइबर ठगी पर आधारित है। जिसमें बीनू ढिल्लन रोल अदा कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा साउथ या बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते नजर आते हैं। इस बार वह पंजाबी अंदाज में नजर आएंगे। इससे पहले सोनू सूद एक्टर से ज्यादा कोविड में लोगों की भलाई के लिए चर्चा आए थे। कब रिलीज होगी फिल्म?
‘फतेह’ का ट्रेलर 2.58 मिनट लंबा है। ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में “अच्छे लोगों के साथ बुरा नहीं होता” जैसी लाइनें दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। सोनू सूद के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं। —————— सोनू सूद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- जैकलीन और सोनू सूद पहुंचे अमृतसर:फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग यहीं से करेंगे शुरू; प्रोडक्शन से पहले टीम संग गोल्डन टेंपल टेका माथा फिल्म स्टार सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज अमृतसर पहुंचे हैं। वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने अपने पूरे क्रू के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका। सोनू सूद ने कहा कि वह बचपन से अपने परिवार के साथ माथा टेकने यहां आते रहे हैं, लेकिन अब वह अपने फिल्म के परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *