गोल्डन टेंपल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त:राजनीति में एंट्री के सवाल पर बोले- मुझे माफ कर दो, टी-स्टॉल पर फैंस ने घेरा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त मंगलवार को पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में पहुंचे। उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम, निर्देशक व उनके पति आदित्य धर, बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। आदित्य धर की नई फिल्म की शूटिंग के लिए संजय दत्त अमृतसर पहुंचे हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय दत्त ने कहा कि उनका अपना पंजाब है। पंजाब आने पर बहुत अच्छा लगा, खासकर अमृतसर में। यहां के लोगों से बहुत प्यार मिला। आज गुरु घर में नतमस्तक होने का अवसर मिला है। अमृतसर बहुत प्यारी जगह है। पंजाब से बहुत प्यार है। इस दौरान राजनीति में एंट्री के सवाल पर संजय दत्त ने कहा कि मुझे माफ कर दो। वह शूटिंग के लिए यहां आए हैं। ये फिल्म बहुत अच्छी है। संजय दत्त ने कहा कि उन्हें यहां अभी जलेबी खानी है। इसके साथ लस्सी भी पीनी है। गोल्डन टेंपल पहुंचने से पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से भी मुलाकात की। मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर पहुंचे संजय दत्त, फैंस की लगी भीड़
इससे पहले सुबह संजय दत्त अमृतसर की मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर पहुंचे थे। यहां चाय पीने के दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया। जब भीड़ ज्यादा हो गई तो उन्हें गाड़ी में बैठकर चाय की चुस्कियां लीं। उनके आने से भंडारी पुल पर भी लोगों का जमावड़ा रहा। इससे पुलिस को उन्हें सावधानी के साथ वहां से निकालना पड़ा। जाने से पहले संजय दत्त ने ज्ञानी की दुकान के समोसे, पकौड़े और कचौरियां भी खाईं। यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है। यहां अक्सर राजनीतिक लोगों का भी आना जाना रहता है। संजय दत्त की अमृतसर पहुंचने की 6 PHOTOS… रविवार को अमृतसर आए संजय
एक्टर संजय दत्त रविवार शाम से अमृतसर में हैं। शाम की फ्लाइट से वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वह सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है कि संजय दत्त यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। काम से थोड़ा समय मिला तो वह सोमवार को चाय पीने शहर में निकल आए। यहां चाय की दुकान पर उन्हें देखते ही न केवल दुकान के अंदर बैठे लोग, बल्कि बाहर से गुजर रहे उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए लालायित रहे। जैसे ही संजय दत्त दुकान से बाहर निकले तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भागे। संजय दत्त ने भी आराम से लोगों के साथ समय बिताया। फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं संजय दत्त
संजय दत्त आजकल एक्टर रणवीर सिंह के साथ आने वाली नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का अब तक टाइटल तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म का नाम धुरंधर होगा। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक मल्टी-स्टार प्रोजेक्ट है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें संजय दत्त और रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल होंगे। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। इसी फिल्म की शूटिंग को लेकर ही संजय दत्त पंजाब पहुंचे हैं। उनसे पहले रणवीर सिंह यहां पहुंच चुके हैं। 24 नवंबर को उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा भी टेका था। —————————– गोल्डन टेंपल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- गोल्डन टेंपल पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह, सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 23 नवंबर की देर शाम अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और अरदास की। रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था। रणवीर सिंह के साथ उनकी सिक्योरिटी थी। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। पढ़ें पूरी खबर