गोल्डन टेंपल पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह:सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आए, बेटी के जन्म के बाद माथा टेका, परिक्रमा की
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह शनिवार (23 नवंबर) देर शाम अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और अरदास की। रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था। जैसे ही रणवीर सिंह माथा टेकने के लिए झुके तो सामने से लोगों ने उनकी वीडियो बनानी और फोटो लेना शुरू कर दिया। उन्होंने फैंस के कहने पर उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई। रणवीर सिंह के साथ उनकी सिक्योरिटी थी। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालांकि परिक्रमा के दौरान वह अपनी टीम से जरूर बात कर रहे थे। आखिर में उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया। रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था। इसके करीब ढाई महीने बाद उन्होंने गोल्डन टेंपल पहुंचकर आशीर्वाद लिया। रणवीर सिंह की तस्वीरें… पहली मैरिज एनिवर्सरी पर आए थे माथा टेकने इससे पहले रणवीर सिंह और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 2019 में अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे। उस दौरान उनके साथ दीपिका पादुकोण के अलावा उनकी फैमिली के और सदस्य भी थे। अब उनकी शादी को 14 नवंबर 2024 को 6 साल पूरे हो गए हैं। ************************************* गोल्डन टेंपल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- द ग्रेट खली ने पहली फिल्म से पहले गोल्डन टेंपल में अरदास की 16 नवंबर को रेसलर द ग्रेट खली अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी आने वाली पहली फिल्म रेडुआ टू को लेकर अरदास की। उनके साथ फिल्म के कलाकार नव बाजवा, महिरा शर्मा समेत अन्य सदस्य भी थे। तब खली ने कहा था- फिल्म आने की खुशी तो है ही, साथ ही इस बात की ज्यादा खुशी है कि उन्हें गुरुघर से बुलावा आया है। पूरी खबर पढ़ें