गोलियों से टूटा सैलानियों का भरोसा: डल झील अब भी उदास, आतंक ने छीन ली कश्मीर की मुस्कान; पर लाल चौक पर रौनक
Share News
संघर्ष विराम के बाद श्रीनगर में आम जनजीवन तो पटरी पर लौट रहा है, लेकिन डल झील और अन्य पर्यटन स्थल अब भी सूने पड़े हैं। आतंकी हमलों और पाकिस्तानी गोलाबारी ने पर्यटकों को डरा दिया है, जिससे स्थानीय कारोबार पर गहरा असर पड़ा है।