गॉल टेस्ट- दिनेश चंडीमल की फिफ्टी:करुणारत्ने के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप; लंच तक श्रीलंका का स्कोर 102/1
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का पहला दिन और पहले सेशन का खेल जारी है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लंच तक श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में एक विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल की जोड़ी नाबाद है। दोनों सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुके हैं। चंडीमल ने फिफ्टी भी बना ली है। उन्होंने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी जमाई। निसांका एक रन बनाकर आउट, साउदी ने आउट किया
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पवेलियन की राह दिखाई। निसांका को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने कैच किया। श्रीलंका में 2 बदलाव, निशन डेब्यू कर रहे
मुकाबले के लिए श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। निशन पीरिस डेब्यू कर रहे हैं, जबकि मिलन रथनायके को मौका दिया गया है। रमेश मेंडिस और लहिरु कुमारा को बेंच पर बैठाया गया है। सीरीज में 1-0 से आगे है श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 63 रन से जीता था। स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या को मैच में 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर दोनों टीमों की प्लेइंग-11 श्रीलंका : धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, कमिंडु मेंडिस, निशन पीरिस, प्रबाथ जयसूर्या, मिलन रथनायके और असिथा फर्नांडो। न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, विलियम ओरूर्क और एजाज पटेल।