International

गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी कारोबारी के घर UK में हमला:घर और गाड़ियां जलाई; कौशल चौधरी गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा- हमला हमने करवाया

Share News

पंजाब और हरियाणा से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की लड़ाई अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही। विदेश में एक गैंगस्टरों ने अपने राइवल गैंग के लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड में एक कारोबारी के घर पर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने हमला किया है। आरोपियों ने जाते जाते कारोबारी की लग्जरी गाड़ी को आग लगा दी। बता दें कि जिस कारोबारी के घर पर हमला किया गया है, वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। कौशल चौधरी गैंग ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। पंजाब की बंबीहा गैंग से जुड़ा है कौशल चौधरी हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब की बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। दोनों गैंग के गुर्गे एक दूसरे के लिए काम करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये हमला सोमवार को ही किया गया था। इसके गुर्गों ने इंग्लैंड में एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दिया और काफी तोड़फोड़ किया। यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट में हुई है। वहां की पुलिस मामले में जांच कर रही है। सोशल मीडिया पोस्ट कर ली जिम्मेदारी बता दें कि गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से चल रही कई पेज ने उक्त घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि आज इंग्लैड में बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर और गाड़ियों पर हमला किया गया और आग लगाई गई। ये वारदात कौशल चौधरी ग्रुप ने करवाई है। जो हमारे एंटी पार्टी के साथ चलेगा, उसका यही हाल होगा। उसे इंडिया और इंडिया के बाहर कहीं भी नहीं छोड़ेंगे। एंटी गैंग में वह गोल्डी बराड़ ओर लॉरेंस को धमका रहा था। लॉरेंस से है 36 का आंकड़ा गौरतलब है कि गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तर भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन केसों में विभिन्न कोर्ट में कौशल के खिलाफ सुनवाई चल रही है। पंजाब के गैंगस्टर देविंदर बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाले हुए है। पंजाब में ही लॉरेंस के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है। इसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में छत्तीस का आंकड़ा बना हुआ है। पंजाब में कई मर्डर करा चुका बंबीहा सिंडिकेट में शामिल होने के बाद ही कौशल चौधरी ने अपने गुर्गो के जरिए पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर करा चुका है। इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों ही कौशल चौधरी के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने भी छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *