Sunday, July 20, 2025
Latest:
Business

‘गूगल I/O’ इवेंट में जेमिनी 2.5-प्रो और गूगल बीम लॉन्च:वीडियो कॉलिंग में दो अलग लेंग्वेज में बात कर सकेंगे, गूगल सर्च में AI-पावर्ड रिजल्ट मिलेंगे

Share News

टेक कंपनी गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2025’ मंगलवार (20 मई) रात से शुरू हुआ। इस बार कंपनी का फोकस पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर रहा और कंपनी ने जेमिनी 2.5, गूगल बीम, इमेजिन 4, वेयो 3 जैसे कई AI टूल पेश किए। इस दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि Google अब ‘AI-फर्स्ट’ कंपनी है। Gemini 2.5 और इसके अपडेट्स (Pro और Flash) को हर प्रोडक्ट-सर्च, जीमेल, मीट, मैप्स, कैलेंडर में इंटीग्रेट किया जा रहा है। AI अब यूज़र की जरूरतों को प्रोएक्टिवली समझेगा, जैसे प्रोजेक्ट आस्त्रा जो कैमरे से दुनिया देखकर मदद करता है। गूगल I/O 2025 इवेंट से जुड़ी खास बातें 4 दिन तक चलेगा इवेंट ये इवेंट 4 दिन तक कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यूज में स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में चलेगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसे कोई भी व्यक्ति गूगल की आधिकारिक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव देख सकता है। यह इवेंट डेवलपर्स, टेक प्रेमियों और आम यूजर्स सभी के लिए फायदेमंद रहने वाला है। इस बार पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है, खासतौर से जेमिनी प्लेटफॉर्म पर। गूगल सर्च, जीमेल और अन्य सेवाओं में AI की भूमिका को आगे बढ़ाने की तैयारी है। एंड्रॉयड या नए हार्डवेयर के बजाय, इस बार स्मार्ट AI फीचर्स और टूल्स ही पर फोकस होगा। कंपनी नई टेक्नीक के फ्यूचर की झलक इवेंट के जरिए दिखाएगी। 2008 में पहली बार हुआ था गूगल का I/O इवेंट
गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट को आयोजित कर रहा है। इसके जरिए कंपनी कई नए गेजेट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी लोगों के बीच पेश करती है। गूगल ने ‘Google I/O 2023’ इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड, जेमिनी AI टूल, पिक्सल 7A स्मार्टफोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च किया था। गूगल I/O इवेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ‘गूगल I/O’ इवेंट में जेमिनी 1.5-प्रो और 1.5-फ्लैश लॉन्च:​एंड्रॉइड पर AI-पावर्ड सर्च और जेमिनी असिस्टेंट की घोषणा, गूगल सर्च में AI-पावर्ड सर्च रिजल्ट मिलेंगे गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट मंगलवार (14 मई) को हुआ। इस दौरान कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि जेमिनी 1.5 प्रो को अब ग्लोबल लेवल पर डेवलपर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। इतना ही नहीं कंज्यूमर्स को एडवांस्ड जेमिनी में 1-मिलियन की जगह 2 मिलियन टोकन मिलेंगे। यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *