Monday, April 7, 2025
Latest:
Business

गूगल इंडिया का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2024 में 26% बढ़ा:यह ₹5,921 करोड़ रहा, नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर ₹1,424 करोड़ हुआ

Share News

गूगल इंडिया ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2024 के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मार्च 2024 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर (FY24) में रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 26% बढ़कर 5,921.1 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी FY23 में गूगल इंडिया का रेवेन्यू 4,700 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी भारत में डिजिटल एडवर्टाइजमेंट में मजबूत ग्रोथ, डिजिटल अपनाने में ग्रोथ और देश में टेक दिग्गज के एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स की सेल्स में उछाल के कारण हुई है। कंपनी के रेवेन्यू के इन आंकड़ों में डिस्कंटीन्यूड ऑपरेशन से 1,176 करोड़ रुपए की इनकम को शामिल नहीं किया गया है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 22% बढ़कर 5,518 करोड़ रहा अगर इसे शामिल किया जाए, तो कंपनी का टोटल रेवेन्यू 7,097 करोड़ रुपए होता, जो पिछले साल के 9,470 करोड़ रुपए से 25% कम है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू FY24 में सालाना आधार (YoY) पर 22.5% बढ़कर 5,518.1 करोड़ रुपए रहा। FY23 में यह 4,504.7 करोड़ रुपए रहा था। नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपए रहा FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपए रहा, जो FY23 में 1,342.5 करोड़ रुपए था। चालू ऑपरेशंस से कंपनी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 60% बढ़कर 1,294.4 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 811.3 करोड़ रुपए था। इस बीच बंद ऑपरेशंस से नेट प्रॉफिट 76% घटकर 130.5 करोड़ रुपए रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *