Sunday, December 22, 2024
Latest:
Entertainment

गुलशन देवैया के साथ रैपिड फायर राउंड:राधिका आप्टे को गॉसिप क्वीन, जान्हवी को रिजर्व्ड बताया, राजकुमार का थप्पड़ आज भी याद है

Share News

हाल ही में एक्टर गुलशन देवैया दैनिक भास्कर के मुंबई ऑफिस आए। उन्होंने फिल्मों और करियर को लेकर लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। उन्होंने राधिका आप्टे को गॉसिप क्वीन और जान्हवी कपूर को रिजर्व्ड बताया। फिल्म ‘शैतान’ की शूटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि एक सीन में राजकुमार राव ने ऐसा थप्पड़ मारा था जिसकी गूंज आज भी उनके काम में सुनाई देती है। अभी तक का सबसे प्यारा कंप्लीमेंट क्या रहा है? मेरी फिल्म ‘8 AM मेट्रो पिछले साल थिएटर मे रिलीज हुई थी। मैंने नहीं सोचा था कि इस फिल्म से प्रशंसा मिलेगी। इस फिल्म को देखकर लोग अपने-अपने अनुभव शेयर करते हैं। ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म लोगों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करेगी। अगर ‘उलझ’ के को-स्टार को असल जिंदगी में स्पाई बनना होगा तो वह कौन होगा और क्यों? मैं ही हूं। मुझसे अच्छा कौन हो सकता है। स्पाई बनकर क्या करोगे? मेरे अलावा राधिका आप्टे भी बन सकती है। वह बहुत सयानी है। सबकी खबर रखती है। गॉसिप क्वीन है, वो बहुत डेंजर है। ‘उलझ’ के सेट पर गॉसिप करने वाले कौन थे? डायरेक्टर सुधांशु खुद गॉसिप वाला है। मैं खुद भी गॉसिप करता था। आपके दोस्त और को-स्टार के साथ बहुत सारे मजेदार किस्से हुए होंगे? फिल्म ‘शैतान’ में राजकुमार ने थप्पड़ मारा था। वह बहुत ही मजेदार किस्सा है ।उस थप्पड़ की गूंज आज भी मेरे कान मे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ कोई मजेदार किस्सा? हम साथ में बैठकर खाना खाते और गप्पे लड़ाते थे। स्पोर्ट्स भी खूब खेलते थे। लेकिन वह कुछ भी गॉसिप नहीं करती थी। इस मामले में वह पूरी तरह से खानदानी है। मैंने अपने तरफ से बहुत कुछ निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बताया। जबकि उसे सब पता रहता है। दूसरों की बातें सुनकर मजे लेती थी। और,जान्हवी कपूर? वो प्रोफेशनल एक्टर है। सेट पर रिजर्व्ड रहती हैं। यह बात लोगों को ज्यादा पता नहीं है। रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के साथ? रणवीर तो बहुत ही एनर्जेटिक हैं। बगल में खड़े होते ही पसीने छूटने लगते हैं। पूरे सेट पर एक ही इंसान के अंदर भरपूर एनर्जी दिखता था। किस क्लासिक फिल्म की रीमेक में काम करना चाहेंगे? मैं यह गेम नहीं खेलूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *