Saturday, March 15, 2025
Latest:
Entertainment

गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए

Share News

कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु को फूलों का गुलदस्ता दे रही हैं और उनके पांव छूते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, 17 जनवरी को जुहू के पीवीआर में फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी पहुंचे थे। इसी दौरान कंगना रनोट और अनुपम खेर ने उनका स्वागत किया। साथ ही फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद भी लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हिंदू शेरनी कंगना रनौत।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये होते हैं संस्कार।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा सिर्फ यही कर सकती हैं।’ कंगना ने कहा, ‘हमारी फिल्म देखने के लिए सद्गुरु जी आए, ये हमारा सौभाग्य है। फिल्म में मेरे साथ बहुत अच्छी क्रू और शानदार कलाकार रहे हैं। नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। अगर मैं इतने अच्छे लोगों के साथ फिल्म बना सकती हूं, तो क्या ही बात है।’ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कहा, ‘भारत में इमरजेंसी लगे 50 साल हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को इतिहास को जानने के लिए ऐसी फिल्मों को देखना चाहिए। इससे कुछ सवाल हमारे मन में आते हैं। हमें किसी चीज को जज करने से बचना चाहिए। प्रश्न यह है कि हम जो कुछ सीख चुके हैं, वही काम फिर से हो रहे हैं।’ अनुपम खेर ने कहा, ‘सद्गुरु हमारी स्क्रीनिंग में आए, जिससे हम लोग काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’ ————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें… मूवी रिव्यू- इमरजेंसी:भारतीय राजनीति के सबसे काले दौर की कहानी, कंगना रनौत का दमदार अभिनय और निर्देशन, फिल्म थोड़ी सी लंबी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक की मुख्य भूमिकाएं हैं। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *