Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

गुरु प्रेमानंद जी से मिले पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल:काला जादू और निगेटिव विचारों पर की बात, महाराज बोले- कोई तुम्हें ठगना चाहता है

Share News

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज को कई स्टार्स बहुत मानते हैं। अक्सर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उनके दर पर जाते हैं। हाल ही में टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल भी उनसे मिलने पहुंचे। दोनों ने अपनी परेशानियों को लेकर उनसे मार्गदर्शन लिया। पारस ने बताया कि वे कई सालों तक डिप्रेशन में रहे और घर से बाहर नहीं निकले। वहीं करण को लगता है कि उन पर किसी ने काला जादू किया है। पारस छाबड़ा ने कहा, ‘मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम जपना शुरू किया। मेरी मां भी आपके प्रवचनों को सुनने के बाद वृंदावन चली गईं। जब मैंने अपने जीवन में कुछ नाम कमाना शुरू किया और कमाई करने लगा, तो मैंने भी वृंदावन में एक घर खरीद लिया। आध्यात्मिक होने से पहले मैं चिंता और अवसाद से बहुत परेशान था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला। मुझे पूरा यकीन था कि मैं मरने वाला हूं। मुझे लगता था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नकारात्मक विचारों से घिरा रहता था। लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। इसके अलावा एक्टर करण खंडेलवाल ने गुरु जी से कहा, वे अभी तक उन कठिनाइयों से नहीं उभर पाए हैं, जिनसे वे गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों से उन्होंने सलाह ली, उन्होंने कहा कि उनपर किसी ने काला जादू किया है। इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया, ‘नहीं, तुम काले जादू के प्रभाव में नहीं हो। अगर जादू होता, तो तुम यहां तक नहीं पहुंच पाते। उन्होंने आगे कहा, काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती, कोई तुम्हें ठग रहा है। किसी ने तुम्हें श्राप नहीं दिया है। भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती। मैं तुम्हें सच बता रहा हूं। उन्होंने करण को सलाह दी कि वे खाली न बैठें। ‘राधा’ नाम का जाप करे। बता दें, पारस को रियलिटी शोज स्प्लिट्सविला और बिग बॉस से मिली पहचान मिली है। जबकि करण टीवी सीरियल ‘रंजू की बेटियां’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *