Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

गुरुग्राम से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर युवती गिरफ्तार:पहलगाम हमला-बॉलीवुड पर बोलते आपत्तिजनक टिप्पणी की; बोली- मेरा रेप करने की धमकी दी जा रही

Share News

हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस ने एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली युवती शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया है। उसने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। बोलते वक्त उसने धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कोलकाता पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया। इसके बाद युवती और उसके परिवार को नोटिस भेजे गए, लेकिन वह फरार हो गए। इसके बाद कोर्ट ने उसका अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। वहीं वीडियो पर युवती को धमकियां मिलने लगीं। जिसके बाद विवाद बढ़ते देख युवती ने वीडियो डिलीट कर दिया। उसने इसको लेकर माफी भी मांगी। हालांकि अब कोलकाता पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं शर्मिष्ठा ने कहा कि मैंने सिर्फ देश के हित में कहा लेकिन मुझे रेप और मर्डर की धमकियां दी जा रही हैं। यहां जानिए शर्मिष्ठा पनोली मामले में क्या-क्या हुआ… ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी पर सवाल उठाए
गुरुग्राम पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शर्मिष्ठा पनोली ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के एक्टर्स की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए थे। कहा था कि बॉलीवुड के 3-4 एक्टर्स है, जो फिल्मों में तो देश के लिए जान देने की बात करते है। मगर, जब असलियत में मौका आया, देश के लिए खड़े हो, अपने सॉल्जर का सपोर्ट करना हो, वहां जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। बड़े हिप्पोक्रेट लोग है। शर्म आनी चाहिए। 14 मई को पाकिस्तानी फॉलोअर से हुआ था पोस्ट पर विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा के लाखों फॉलोवर हैं। इनमें एक पाकिस्तान का भी है। इस पाकिस्तानी फॉलोवर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शर्मिष्ठा पनोली से एक सवाल पूछा था। साथ ही यह यूजर पहलगाम में 24 लोगों की हत्या को लेकर आतंकियों का बचाव कर रहा था। उसी का जवाब देता हुआ वीडियो शर्मिष्ठा ने 14 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया था। इसी में उसने धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी कर दी। वीडियो शेयर होते ही धर्म विशेष के लोग भड़के
शर्मिष्ठा की ओर से वीडियो शेयर करते ही धर्म विशेष के लोग शर्मिष्ठा पर भड़क गए। पाकिस्तान और भारत के कई मुस्लिम यूजर्स ने मिलकर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की। कुछ यूजर्स ने शर्मिष्ठा पनोली को रेप और सर तन से जुदा जैसी हत्या की धमकी भी दे डाली। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की धमकियों की बाढ़ सी आ गई। शर्मिष्ठा ने अपने सोशल मीडिया पर इन धमकियों के स्क्रीनशॉट भी डाले थे। धमकियां मिलने के बाद सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा ने लिखी 3 बातें… 15 मई को वीडियो डिलीट करते हुए माफी मांगी
वीडियो के विरोध और पुलिस के केस दर्ज करने के बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। शर्मिष्ठा ने लिखा– मैं सबसे बिना शर्त माफी मांगती हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, वह मेरी निजी भावनाएं हैं। मेरा मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर मुझे माफ कर दें। धमकियां मिलने पर परिवार के साथ कोलकाता छोड़ा
सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करने और माफी मांगने के बावजूद शर्मिष्ठा को कमेंट में धमकियां मिलन रही थी। सुरक्षा कारणों के चलते शर्मिष्ठा परिवार के साथ कोलकाता छोड़ कर दिल्ली एनसीआर आ गई। इसी के साथ उसने पोस्ट डाली कि- पाकिस्तान पर निशाना साधने के कारण कट्टरपंथी पाकिस्तानी आतंकी उनको निशाना बना रहे हैं। कोलकाता पुलिस तक पहुंची शिकायत
कोलकाता पुलिस के गार्डनरीच थाने के पास भी इसकी शिकायत पहुंच गई। इसमें कहा गया कि शर्मिष्ठा पनोली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड की है, जिससे एक धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं। युवती पर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी। साथ ही शर्मिष्ठा को लीगल नोटिस भी भेज गए। पुलिस बोली- लीगल नोटिस नहीं लिया
कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद कई बार पनोली और उसके परिवार को लीगल नोटिस देने की कोशिश की गई लेकिन वह गायब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के समक्ष मामला रखा। कोर्ट ने उसका अरेस्ट वारंट जारी किया तो शुक्रवार रात कोलकाता पुलिस ने उसे गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। ———————- सोनीपत में प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए हरियाणा में सोनीपत की राई एजुकेशन सिटी स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने 7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया और विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। प्रोफेसर ने सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए असभ्य शब्दों का प्रयोग किया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *