गुरुग्राम में शिखर धवन ने खरीदा सुपर लग्जरी अपार्टमेंट:69 करोड़ रुपए कीमत, रईसों वाली सभी सुविधाएं; आयरिश गर्लफ्रेंड के साथ शिफ्ट हो सकते हैं
भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन हरियाणा के गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद चर्चा में हैं। उन्होंने गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट द डहलियाज में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 69 करोड़ रुपए है। रियल स्टेट कारोबारियों के मुताबिक, कुल 6,040 वर्ग फुट में फैले इस अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपए है। जबकि, स्टाम्प ड्यूटी समेत कुल लागत 68.89 करोड़ रुपए है। इस अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, सन डेक, स्मार्ट होम जैसी रईसों वाली सभी सुविधाएं होंगी। हालांकि, अभी धवन इसमें रहने नहीं आएंगे। बता दें कि धवन क्रिकेट छोड़ चुके हैं और पत्नी से तलाक हो चुका है। बेटा भी पूर्व पत्नी के साथ ही रहता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन इस अपार्टमेंट में अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी के साथ शिफ्ट हो सकते हैं। फरवरी में हुई अपार्टमेंट की बुकिंग
‘द डहलियाज’ गुरुग्राम में सेक्टर-54 स्थित DLF फेस-5 की प्रीमियम लोकेशन पर है। इसमें 420 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। इनमें DLF वर्ल्ड लेवल की फैसिलिटी दे रही है। गोल्फ कोर्स रोड का यह क्षेत्र अपने हाई-एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, हरियाली और कनेक्टिविटी के कारण अमीरों में लोकप्रिय है। इस सोसाइटी की खास बात यह भी है कि यह हाई-एंड सिक्योरिटी से लैस और गोपनीय है, जो सेलिब्रिटीज के लिए इसे और आकर्षक बनाती है। इसी तरह की कुछ विशेषताओं से प्रभावित होकर पूर्व क्रिकेटर ने यहां निवेश करने का मन बनाया। इस प्रॉपर्टी की बुकिंग प्रक्रिया वह 4 फरवरी 2025 को पूरी कर चुके हैं। हालांकि, इसकी रजिस्ट्री और इसमें रहने के लिए आने में अभी धवन को इस साल के अंत तक का समय लग सकता है, क्योंकि सोसाइटी में अभी काम चल रहा है। पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक, नई गर्लफ्रेंड मिली क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी शिखर धवन चर्चा में रहे। इसमें उनका पत्नी से तलाक, बेटे की कस्टडी को लेकर झगड़ा और नई गर्लफ्रेंड मिलने की चर्चाएं शामिल हैं। 3 पॉइंट्स में जानिए तीनों विवाद…