Sports

गुजरात टाइटंस के बैटर साईं सुदर्शन भास्कर से बोले:टीम इंडिया के लिए किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार

Share News

बाएं हाथ के बैटर साई सुदर्शन ने भास्कर के सवाल पर कहा कि टीम इंडिया के लिए खेलना महत्वपूर्ण है, वह अपने को इतना बहुमुखी बनाना चाहते हैं कि टीम में जिस नंबर पर मौका मिले, वह खेल सकें। साई ने IPL 2025 में बेहतरीन शुरुआत करते हुए तीन मैचों में 62 की औसत से 186 रन बनाए हैं। इसमें 157 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक शामिल हैं। साई ने कहा- कोशिश करूंगा कि बहुमुखी बनूं
सुदर्शन ने जियो हॉटस्टार प्रेस रूम कार्यक्रम में भास्कर के सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि जब भी हमें देश के लिए खेलने का मौका मिले हमें खेलना चाहिए। यह बहुत बड़ा सौभाग्य है। सैकड़ों लोग टीम इंडिया में आना चाहते है। तो मैं खुद नहीं चुन सकता की मैं कौन से नंबर पर खेलूंगा। लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा की इतना बहुमुखी (वर्सटाइल) बन जाऊं कि जिस नंबर पर टीम मुझे खेलने के लिए कहे मैं वहां खेल सकूं।’ कोच और कप्तान ने खेलने की आजादी दी है
सुदर्शन ने आगे एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और चीफ कोच आशीष नेहरा ने उन्हें खेलने की छूट दी है। में उसका लुत्फ उठाते हुए बल्ले से रन बनाने की कोशिश करता हूं। कोच और कप्तान कभी मेरी योजना में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। वे मुझे वह सब करने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं जो मैं करना चाहता हूं। इसके साथ ही वह मुझे बेहतर करने को लेकर सलाह भी देते रहते हैं। वे बताते हैं कि मैं खेल के मामले में क्या सुधार कर सकता हूं, मैं परिस्थितियों से कैसे निपट सकता हूं। वे मुझे अपने तरीके से खेलने की पूरी आजादी देने के साथ सही सलाह भी देते हैं।’ IPL के अनुभव से मेरी बल्लेबाजी में सुधार हुई है
साई ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों से IPL में खेल रहा हूं। इसका मुझे फायदा मिला है। मैंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, क्योंकि एक बार जब आप कुछ स्थितियों के अभ्यस्त हो जाते हैं, तो आप बहुत कुछ सीखते हैं।’
______________________________ स्पोर्ट्स की अन्य खबर IPL मैच एनालिसिस डेथ ओवर्स में बिखरी मुंबई की बल्लेबाजी,मिली हार:लखनऊ के 203 रन के जवाब में MI 191 पर रुकी; दिग्वेश राठी बने गेमचेंजर डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण मुंबई इंडियंस को 4 मैचों में तीसरी हार मिली। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन के करीबी अंतर से हराया। मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *