गिल ने रोहित के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज किया:कहा- कप्तान का पूरा फोकस मैच पर है; कल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज किया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले गिल ने रोहित के संन्यास के सवाल पर कहा- ‘अभी तक टीम में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे लगता है रोहित भाई अभी इस पर नहीं सोच रहे होंगे। अभी उनका फोकस कल के मैच पर है। वह मैच के बाद फैसला लेंगे।’ गिल से पूछा गया था कि क्या रोहित ने रिटायरमेंट को लेकर साथ खिलाड़ियों से बातचीत की है।’ रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। गिल की कॉन्फ्रेंस से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की, फोटो देखिए गिल ने किस मामले पर क्या कहा? बांग्लादेश के खिलाफ खेली शतकीय पारी
उपकप्तान शुभमन गिल इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीसरे हाई स्कोरर है। उन्होंने 4 मैचों में कुल 157 रन बनाए है। जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.89 रहा। गिल ने 17 चौके और 2 छक्के भी लगाएं। शुभमन के अलावा विराट कोहली (217 रन) और श्रेयस अय्यर (195 रन) भारत के टॉप 3 हाई स्कोरर की सूचि में शामिल है। ————————————— चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी खबर… चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कानपुर में पूजा-पाठ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की है। कानपुर में फैंस ने भगवान शंकर का अभिषेक करते नजर आए। उधर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर