गिल के खेलने पर फैसला मैच से पहले- मोर्कल:बॉलिंग कोच बोले- वे दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे; प्रैक्टिस के दौरान अंगूठा फैक्चर हुआ था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट को लेकर अपडेट दी है। पर्थ में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, गिल दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में गिल के खेलने पर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। उन्होंने मैच की तैयारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए उम्मीद है कि वह सफल होंगे।
पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद न के बराबर
गिल के पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद न के बराबर है। पहले टेस्ट में नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। टीम इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया गए पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है। वहीं जब से वह टीम के साथ जुड़े हैं प्रैक्टिस मैच में वही बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यह कम ही संभावना है कि पहले मैच में गिल को खिलाया जाएगा। फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हुए थे गिल
शुभमन गिल को बीते शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लगी थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और वे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सिमुलेशन मैच में गिल ने 28 और नाबाद 42 रन बनाए थे
सिमुलेशन मैच में, गिल ने पहली पारी में 28 रन बनाए और नवदीप सैनी की गेंद पर गली में कैच आउट हो गए। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे और 42* रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 की औसत से बनाए हैं रन
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 से 2023 तक खेले 6 मैचों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए है। इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। नंबर 3 पर खेलते हैं शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते हुए गिल ने 14 मैचों में 42.09 की औसत से 926 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
शमी की घरेलू क्रिकेट में वापसी पर है टीम मैनेजमेंट की नजर
एक साल बाद टखने की चोट से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी पर भी टीम मैनेजमेंट की नजर है। मोर्कल ने प्रेस कांफ्रेंस में शमी की वापसी पर बातचीत की और कहा कि हम शमी पर कड़ी नजर रख रहे हैं। वह रणजी में वापसी कर चुके हैं। यह हमारे लिए अच्छी खबर है।
शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए
शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप क दैरान चोटिल हुए थे, उसके करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने वापसी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे।