Monday, December 23, 2024
Latest:
Sports

गावस्कर बोले- रोहित पहला मैच नहीं खेलें, तो कप्तान बदलो:ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में कैप्टन का खेलना जरूरी; 22 नवंबर से पहला मैच

Share News

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि यदि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं हैं, सिलेक्टर्स को कप्तान बदल देना चाहिए। गावस्कर ने ये बातें इंडिया टुडे के स्पोर्ट्स तक कार्यक्रम में कहीं। 75 साल के पूर्व ओपनर के तर्क दिया कि विदेशी सीरीज के ओपनिंग टेस्ट में कप्तान की मौजूदगी सबसे अहम है। खासकर तब जब टीम इंडिया को पिछले हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। गावस्कर ने कहा- कप्तान को पहला टेस्ट खेलना चाहिए। अगर वे चोटिल हैं, तो बात अलग है, लेकिन अगर कोई कप्तान सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होता तो इससे उपकप्तान पर काफी दबाव पड़ता है और यह आसान नहीं होता है। टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा। गावस्कर की पूरी बात… हम रिपोर्ट देख रहे हैं कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे और हमें अभी तक दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता नहीं है। मुझे लगता है कि अगरकर को अभी उन्हें बता देना चाहिए। आप जो चाहें कर सकते हैं, आप चाहें तो आराम कर सकते हैं या कोई पर्सनल रीजन हो, लेकिन इस दौरें में आप केवल एक बैटर के तौर पर खेल सकते हैं। आप जब चाहे भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हम इस दौरे के लिए उपकप्तान को कप्तान बना रहे हैं। 2021-22 के दौरे में एक स्पष्टता थी। हम जानते थे कि कोहली सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे और उसके बाद उपकप्तान ही जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे बाकी खिलाड़ियों के लिएए इस तथ्य को स्वीकार करना आसान हो गया। इस बार ऐसा नहीं है। शुरुआती 2 टेस्ट में रोहित का खेलना तय नहीं
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती 2 टेस्ट में खेलना तय नहीं है। उन्होंने खुद यह बात कही थी। कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक सवाल के जवाब में रोहित ने कहा था- ‘अभी मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।’ पिता बनने वाले हैं भारतीय कप्तान
दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं। रविवार को अभिनव मुकुंद ने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। WTC के लिहाज से अहम है सीरीज, 4-0 से जीतना जरूरी
भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल के लिहाज से काफी अहम है। टीम इंडिया को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 4-0 से जीतना ही होगा। फिलहाल, भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है। ———————————————————– क्रिकेट की यह खबर भी पढ़ें… भारत की हार पर भड़के मोहम्मद कैफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय बैटर्स की आलोचना की है। 43 साल के पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप झेलने के बाद कहा कि हमारे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के एवरेज स्पिनर्स को नहीं खेल सके। कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एजाज पटेल जैसे स्पिनर्स दिल्ली के हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे, जबकि ग्लेन फिलिप्स पार्ट टाइम स्पिनर हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *