Explainer- कान हमारे शरीर का बहुत जरूरी अंग हैं. इससे हम आवाज तो सुनते ही हैं लेकिन यह हमारी बॉडी को भी बैलेंस करता है. जब से मोबाइल लोगों की जिंदगी में शामिल हुआ है, तब से हेडफोन और वायरलैस ईयरबड्स का भी खूब इस्तेमाल होने लगा है जो कान की सेहत को बिगाड़ रहा है.