गले में खराश…हाथ-पैर और मुंह में छाले, खतरनाक बुखार के हैं लक्षण, जानें बचाव
इस समय पूरे देश में बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी देखी जा रही है. उत्तराखंड के नैनीताल में भी यह बीमारी बच्चों में दिखने लगी है. नैनीताल स्थित बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में हर दिन 4 से 5 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित पहुंच रहे हैं. हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (बीमारी) एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करती है. यह आमतौर पर एक वायरस के कारण होती है, जिसे कॉकसैकी वायरस कहा जाता है. (रिपोर्टः तनुज / नैनीताल)