गले में कुत्ते का पट्टा डाला, कपड़े उतरवाए:मुंह से उठवाए जमीन पर पड़े सिक्के; सेल्स टारगेट पूरा न होने पर अमानवीय सजा
इन दिनों केरल की एक मार्केटिंग फर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बंधा हुआ दिखता है। एक दूसरा व्यक्ति उसे ऐसे टहला रहा है जैसे किसी कुत्ते को टहलाया जाता है। एक दूसरे वीडियो में कुछ कर्मचारी किसी के आदेश पर अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मार्केटिंग कंपनी के ये कर्मचारी अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए और इस वजह से उन्हें ये सजा दी जा रही है। 6 महीने पुराना है वीडियो माना जा रहा है कि ये वीडियो करीब 4 से 6 महीने पुराना है। इसे लेकर केरल और आसपास के राज्यों के लोगों में गुस्सा है। वीडियो के एक हिस्से में कर्मचारियों से जमीन पर पड़े सिक्कों को अपने मुंह से उठाने के लिए कहा गया। वीडियो के वायरल होने के बाद केरल के लेबर मिनिस्टर वी सिवनकुट्टी ने मामले का संज्ञान लिया। फुटेज के बारे में बात करते हुए मिनिस्टर ने इसे डिस्टर्बिंग और शॉकिंग बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटना केरल में नहीं होनी चाहिए। फिलहाल इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेबर ऑफिसर को जांच के बाद रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए कहा गया है।’ कंपनी में हैरेसमेंट और अपमानजनक कार्रवाई को लेकर लेबर डिपार्टमेंट की ओर से औपचारिक जांच शुरू की जा चुकी है। कंपनी केरल के कलूर में स्थित है और ये घटना पास ही के पेरुमबवूर की है। सभी वीडियोज ट्रेनिंग की- पुलिस मामले की जांच करने वाले स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश एम के ने कहा कि वीडियो पूर्व मैनेजर द्वारा रिकॉर्ड की गई थीं। SHO ने आगे कहा, ‘हमें बताया गया कि ये किसी ट्रेनिंग का हिस्सा है। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।’ इसके अलावा वीडियो में जिस आदमी के गले में कुत्ते का पट्टा बांधा गया है उसने सभी इल्जामों को खारिज किया है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा, ‘मैं अभी भी उसी कंपनी के लिए काम कर रहा हूं। वीडियो में दिखाए गए विजुअल्स महीनों पुराने हैं और जबरदस्ती कंपन के पूर्व मैनेजर ने लिए हैं। बाद में उस मैनेजर को कंपनी से निकाल दिया गया था और इसलिए अब वो कंपनी की इमेज खराब करने के लिए इन वीडियोज का इस्तेमाल कर रहा है।’ पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर लगाए आरोप वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी में काम कर रहे और पहले काम कर चुके कर्मचारियों ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी में इस तरह की सजा मिलना काफी आम है। जब कोई कर्मचारी समय पर सेल्स टारगेट पूरा नहीं कर पाता था तो उसे जमीन पर रेंगने, सबके सामने कपड़े उतरवाना और सबके सामने मजाक उड़ाने जैसी सजाएं दी जाती थी। मामला अब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन तक पहुंच चुका है और केस दर्ज हो चुका है। केरल यूथ कमीशन ने इस मामले में सुओ मोटो एक्शन लेते हुए डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ से जवाब मांगा है। यूथ कमीशन के चेयरमैन एम शाजर ने कहा, ‘इस तरह की चीजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सभ्य और लोकतांत्रिक समाज में ये स्वीकार्य नहीं है।’ कंपनी के मालिक को पहले भी किया था अरेस्ट कंपनी के मालिक को इससे पहले एक सेक्शुअल असॉल्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि ताजा मामले और पिछले अरेस्ट का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। लेकिन पब्लिक इसे लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें… चीनी स्टार्टअप माइक्रोचिप बना रहे, भारतीय आइसक्रीम:केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता, कहा- इंडियन आंत्रेपेन्योर्स चीप लेबर बना रहे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने 3 अप्रैल को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ें…