गर्मी में रहना है कूल, तो खाएं यह फल, इसके चमत्कारी फायदे कर देंगे हैरान
Share News
गर्मी के मौसम में बेल एक ऐसा फल है जो बेहद फायदेमंद होता है. इसका गूदा निकालकर खाना भले ही मुश्किल हो लेकिन यह बीमारियों के लिए रामबाण है. कई लोग इस फल से शरबत, पुडिंग या स्मूदी भी बनाते हैं. यह लू से बचाता है और पेट की सेहत को भी दुरुस्त रखता है.