गर्मी में ये 8 ड्रिंक शरीर को कर देंगे तरोताजा, दिनभर एनर्जी से रहेंगे भरपूर
Heat Wave Energy Drink: गर्मी में सिर्फ ठंडा पानी ही नहीं कुछ देसी पेय और मौसमी फल भी शरीर को ठंडक और ताजगी दे सकते हैं. तेज धूप और लू से बचने के लिए ऐसे ड्रिंक्स और फल खाने में जरूर शामिल करें, जो न सिर्फ स्वादिष्ट हों, बल्कि शरीर को अंदर से ठंडा रखे. आइए जानें ऐसे ही 8 देसी गर्मी वाले एनर्जेटिक ड्रिंक्स के बारे में.