Dehydration In Summer Season: गर्मी के मौसम में शरीर की हाइड्रेशन स्थिति को समझने के लिए यूरीन का रंग एक महत्वपूर्ण संकेतक हो सकता है. गाढ़ा पीला यूरीन शरीर में पानी की कमी का संकेत है, जबकि हल्का या भूसा रंग संतुलित हाइड्रेशन को दर्शाता है. सही हाइड्रेशन शरीर को गर्मी से बचाता है.