गर्मी में इस हरी पत्ती के शरबत का करें सेवन, पीने से शरीर रहेगा कूल-कूल
Summer Healthy Drink: गर्मी में पुदीने का सेवन सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है. पुदीने का किसी भी रूप में सेवन पेट की गर्मी सीने में होने वाली जलन को शांत करता है और शरीर को ठंडा रखता है. पुदीना में ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो अपच गैस एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर रखते हैं. पुदीने का शरबत गर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद ड्रिंक है.