गर्मी के मौसम में अमृत है ये जूस… इम्यूनिटी को बनाए स्ट्रांग, रोज करें सेवन
Health Tips: गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. रोज-रोज बढ़ता तापमान और चिलचिलाती धूप में लू लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. वहीं गर्मी के कारण थकान भी ज्यादा महसूस होती है. इन सभी परेशानियों से बचने में बेल का जूस आपकी मदद कर सकता है (Bael juice benefits)। गर्मी के मौसम में बेल का जूस अमृत समान है.