गर्मियों का सुपरफूड है ये छोटा सा फल…डाइट में करें शामिल, शरीर में आएगी ठंडक
Falsa fruit Ke Fayde: अक्सर देखा जाता है कि अलग-अलग मौसम में अलग-अलग फल की डिमांड होती है. अभी गर्मी के दिनों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गर्मी के राजा यानी फालसे की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में इन दिनों फालसे ₹400 किलो बिक रहा है. इस फल की खासियत होती है कि यह पेट में ठंडक बनाकर रखता है. रिपोर्ट- मोहन ढकले