Saffron Milk Use in Pregnancy: डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को केसर दूध का सेवन करने से पहले इसके सही तरीके को जानना चाहिए. खासतौर पर पहले और आखिरी महीने में इसका सेवन नहीं करना चाहिए. छठे महीने से आठवें महीने तक, आप इसका सेवन कर सकते हैं. लेकिन दिन में केवल 2-3 बार ही.