गरीबों का ड्राई फ्रूट! साल में 3 महीने मिलती है ये जगली सब्जी, जानें खासियत
Share News
इस सब्जी को गरीबों का ड्राई फ्रूट कहा जाता है. आमतौर पर काचरे की सब्जी बाजार में 20 से 30 रुपए किलो मिलती है. लेकिन इसे सुखाने के बाद ऑफ सीजन में इसकी कीमत 250 से 300 किलो हो जाती है. यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है.