गन्ने की पूजा से घर में आती है सुख-समृद्धि, माता लक्ष्मी का है प्रिय
जयपुर. भारत में पेड़ और पौधों को पूजा जाता है. इसी के तहत घास प्रजाति के गन्ने को भी पवित्र माना जाता है. विजयदशमी से लेकर दीपावली तक गन्ने की भारी डिमांड रहती है. मिठास वाली फसलों में गन्ने का नाम भी सबसे पहले लिया जाता है. भारत में गन्ने की फसल बड़े स्तर पर बोई जाती है. इस पौधे को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.