वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. राजेश पाठकने LOCAL18 से कहा कि अर्थराइटिस के उपचार के लिए “शुद्ध गिलोय” का उपयोग एक प्रभावी उपचार है. जिससे केवल दो हफ्तों में अर्थराइटिस की परेशानी से आराम मिल सकता है. गिलोय को आयुर्वेद में अमृता के नाम से भी जाना जाता है.