Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

गंभीर बोले- सिर्फ शतक नहीं, जीत जरूरी:बुमराह 3 ही टेस्ट खेलेंगे, गिल की कप्तानी सटीक; लीड्स में 5 विकेट से हार मिली

Share News

लीड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि सिर्फ शतक नहीं, जीत मायने रखती है। उन्होंने यह बात पंत के शतकों के सवाल पर कही। गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गंभीर ने कहा- ‘भारत के युवा गेंदबाजों को समय देना होगा।’ उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। टीम ने आखिरी दिन 371 रन का मुश्किल टारगेट सेट किया, जिसे इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर हासिल कर लिया। कोच गौतम गंभीर की मुख्य बातें… 1. व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन जीत सबसे बड़ी चीज
ऋषभ पंत के दो शतकों पर जब सवाल पूछा गया, तब गंभीर ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन और शतक भी लगे हैं। वह भी बड़े पॉजिटिव हैं, लेकिन सिर्फ शतक नहीं, जीत ज्यादा मायने रखती है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान के रूप में पहला टेस्ट), केएल राहुल और पंत इन पांच बल्लेबाजों के शतक पॉजिटिव बात हैं। 2. बुमराह 3 ही टेस्ट खेलेंगे
जसप्रीत बुमराह के सवाल पर गौतम गंभीर ने साफ किया है कि तेज गेंदबाज बुमराह का पांच विकेट लेना शानदार था। हम अपनी योजना नहीं बदलेंगे। बुमराह के वर्कलोड को संभालना जरूरी है, क्योंकि आगे और भी क्रिकेट है। गंभीर ने युवा गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए कहा, हमने जो टीम चुनी है, वो विश्वास के साथ चुनी है, न कि उम्मीद के भरोसे। हम मानते हैं कि ये गेंदबाज बेहतर करेंगे। इस टेस्ट में भी हम चार दिन तक अच्छी स्थिति में थे। 3. युवा तेज गेंदबाजों को समय और अनुभव देना जरूरी
गंभीर ने कहा, भारत के युवा तेज गेंदबाजों को समय और अनुभव देना जरूरी है। बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं दिखा। प्रसिद्ध कृष्णा, सिराज और शार्दुल ठाकुर लाइन-लेंथ में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने आगे कहा, पहले हमारे पास चार ऐसे तेज गेंदबाज होते थे, जिनके पास 40 से ज्यादा टेस्ट का अनुभव होता था। अनुभव टेस्ट क्रिकेट में बहुत मायने रखता है, खासकर विदेशी दौरों में। अगर हर टेस्ट के बाद गेंदबाजों को आंकेंगे, तो हम तेज गेंदबाजी यूनिट कैसे बनाएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा के पास बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज बनने के सारे गुण हैं। शार्दुल को कम गेंदबाजी करने के पीछे गंभीर ने कप्तान के फैसले को सही ठहराया। वे बोले कभी-कभी कप्तान परिस्थितियों के अनुसार स्पिनर को प्राथमिकता देता है। 4. कभी-कभी प्लेयर्स फेल हो जाते हैं
निचले क्रम की बल्लेबाजी पर गंभीर ने कहा भारत की दोनों पारियों में निचले क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे बड़ी बढ़त नहीं बन पाई। भारत ने पहली पारी में 41 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। जबकि दूसरी पारी में 31 रन में 5 विकेट गंवा दिए। ऐसा नहीं कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन कभी-कभी प्लेयर्स फेल हो जाते हैं। यह सामान्य बात है। उन्होंने आगे कहा, अगर हम पहली पारी में 570-580 तक पहुंच जाते, तो मैच पर पकड़ मजबूत होती। वे नेट्स में मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य में टेलेंडर्स अच्छा करेंगे। 3. शुभमन गिल की कप्तानी सही रही
गंभीर ने कप्तान गिल के बारे में कहा अपने पहले टेस्ट में कप्तान के रूप में गिल ने शानदार शतक लगाया पहला मैच था तो नर्वस होना स्वाभाविक है, लेकिन उसने बहुत अच्छा किया। उसके पास एक सफल कप्तान बनने के सभी गुण हैं। बस हमें समय देना होगा। पहला टेस्ट भारत 5 विकेट से हारा भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार गई। टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149 और जैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत से शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *