Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए सेकंड ट्रायल शुरू:योगासन में भाग लेने 1.50 मिनट का भेजें वीडियो, बिहार में 4 मई से शुरू; PM करेंगे शुभारंभ

Share News

बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई के बीच हो रहा है। इसमें ‘योगासन’ के दूसरे चरण का ट्रायल ऑनलाइन होगा। सिर्फ 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए दूसरे चरण का ट्रायल शुरू किया जाएगा। जो भी लड़कियां इसमें भाग लेना चाहती हैं, वह अपना वर्चुअल ट्रायल के लिए 1 से 1.50 मिनट का वीडियो भेज सकती हैं। सेलेक्ट हुई लड़कियों को कैंप बुलाया जाएगा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने कहा कि योगासन एक मेडल स्पोर्ट है, जिसका कंपटीशन ‘गया’ में होगा। 18 साल से कम उम्र की लड़कियां जिन्हें योगासन में रुचि है, और वह योगासन करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करके भेज दें। उस वीडियो को देखा जाएगा और सेलेक्ट हुई लड़कियों को कैंप के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें फिर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेना का मौका मिलेगा। हर आसन को 5 सेकंड तक होल्ड करें अपने वीडियो में लड़कियां फॉरवर्ड बेंड, बैकवर्ड बेंड, ट्विस्टिंग, लेग बैलेंस और हैंड बैलेंस की श्रेणी से 5 आसन करें और हर आसन को 5 सेकंड तक होल्ड करें। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद dgsportsbiharoffice@gmail.com पर भेजें। वीडियो भेजते समय अपना नाम, पता, उम्र, कॉन्टैक्ट नंबर, ई मेल आईडी जरूर भेजें। पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन बिहार के 5 जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें कुल 27 खेल होने हैं, जिनमें से तीन खेल- शूटिंग, ट्रैक साइकलिंग और जिमनास्टिक दिल्ली में होंगे। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसका उद्घाटन समारोह पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़े विशेषज्ञ बिहार के पांच शहरों के आयोजन स्थलों का पहले ही मुआयना कर चुके हैं। वहीं, पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी रिनोवेशन किया जा रहा है। लगभग 5000 की संख्या में खिलाड़ी, सपोर्टिंग स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ और अन्य पदाधिकारी कर्मी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *