खेत में काम करते समय आंख में केमिकल या तिनका जाने पर कभी ना करें ये गलती
देहरादून: खेतों में काम करने वाले किसानों की आंखों में क़ई तरह की दिक्कतें हो जाती हैं जिनमें वह लापरवाही बरतते हैं. इससे कई बार उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है. फसल लगाने, कटाई-मिंजाई करने के वक्त उनकी आंखों में भूसा चला जाता है या नुकीली घास, मिट्टी चली जाती है. इसके बाद वह रगड़ते हैं जिससे कॉर्निया पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए खेत में काम करने के दौरान किसानों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. रिपोर्ट- हीना आजमी