खूबसूरत दिखने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं ये काम, तो हो जाएं सावधान,
Fish Spa Disadvantages: फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है, इसे करवाने से आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. फिश स्पा का इस्तेमाल लोग सुंदर दिखने और रिलैक्सेशन के लिए करते हैं. फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसको लोग स्किन को सॉफ्ट और बेहतर बनाने व पैरों को सुंदर दिखाने के लिए कराते हैं.