खून की कमी हो या पेट की बीमारी, खुजली-दस्त का रामबाण इलाज, इन बीमारियों….
कई चमत्कारी औषधि के फायदों के बारे में आपने सुना होगा. मरोड़ फली एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. फाइबर और आयरन के लिए भी इसका सेवन किया जाता है. शरीर को निरोग बनाने में काफी मददगार साबित होती है. मरोड़ फली शरीर में होने वाली खून की कमी भी दूर कर सकती है. पेट की सभी समस्याओं से राहत पाने के लिए भी इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)