खून की कमी से कमजोरी ने शरीर को दिया है तोड़, इन 2 फलों से भर जाएगा ब्लड
Share News
Fruits for blood haemoglobin: खून बढ़ाने के लिए अक्सर लोगों को अनार और चुकंदर खाने की सलाह दी जाती है. शायद इसलिए कि लोगों को लगता है कि ये दोनों फल लाल हैं और खून भी लाल होती है. इसलिए इन दोनों फलों को खााने से खून नसों में उफान मारने लगेगा.