Saturday, December 28, 2024
Latest:
Entertainment

खुद को बेटियां का दोषी मानते हैं फरहान अख्तर:बोले- मेरे और अधुना के तलाक के बाद वो टूट गई थीं, उनमें गुस्सा था

Share News

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के चैनल पर अपनी पास्ट और मैरिड लाइफ से जुड़ा इंटरव्यू दिया है। इस मौके पर फरहान ने अपनी पहली शादी पर बात की। एक्टर ने बताया कि उनके और अधुना (पहली पत्नी) के तलाक का बेटी अकीरा और शाक्य पर कैसा असर पड़ा। उनके अंदर गुस्सा और उदासी थी
इस पॉडकास्ट के दौरान रिया ने फरहान से पूछा कि जब उनका और अधुना का रिश्ता टूटा तो बेटियों का क्या रिएक्शन था। इस पर फरहान ने कहा, ‘जाहिर है, यह आसान नहीं रहा होगा। आखिरकार, वो अब तक जिस रिश्ते को एकदम सही और परफेक्ट मान रही थीं, वह टूट रहा था। उनमें गुस्सा था। अंदर ही अंदर कुछ उदासी थी।’ शायद वो मुझसे अब भी नाराज हों
फरहान ने आगे कहा- ‘जब अधुना और मैंने तलाक ले लिया, तो मैं खुद को बेटियों का दोषी समझने लगा। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं था लेकिन वो इससे इमोशनली टूट गई थीं। हो सकता है कि उनमें मेरे प्रति अब भी गुस्सा हो।’ फरहान को याद आया था अपना बचपन
इससे पहले फरहान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अधुना से तलाक लेने का फैसला किया था तब उन्हें वो वक्त याद आ गया था जब उनके पैरेंट्स (जावेद अख्तर और हनी ईरानी) का तलाक हुआ था। तब फरहान बहुत छोटे थे और पैरेंट्स के तलाक से नाराज हो गए थे। 17 साल बाद अधुना से हुआ था तलाक
फरहान और अधुना ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2000 में शादी की थी। शादी के 17 साल बाद दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। इसके बाद फरहान ने 2018 में वीजे शिबानी दांडेकर को डेट करना शुरू किया। 19 फरवरी 2022 को दोनों ने शादी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *