खाली पेट खा लें ये खट्टा फल, बाल, दांत, बवासीर समेत कई बीमारियों का है काल
छोटे-छोटे दिखने वाले कुछ फल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. एक खट्टा फल भी बहुत खास है, जिससे अनेकों व्यंजन भी बनाए जाते हैं. न केवल इसके व्यंजन स्वादिष्ट होते हैं बल्कि यह एक बहुत कारगर औषधि भी है. इसका आयुर्वेद भी वर्णन देखने को मिलता है. आंवला इतना फायदेमंद होता है कि एक नहीं 28 बीमारियों को आप इसकी मदद से ठीक कर सकते हैं. (रिपोर्टः सनन्दन/ बलिया)