International

खालिस्तान आतंकी का वीडियो वायरल:पाक सेना से संबंधों का हवाला दिया, पुलिस को दी गालियां; विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी

Share News

पाकिस्तान के पंजाब में बीते बुधवार खालिस्तान समर्थक आतंकियों, पाक सेना व इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के बीच गहरे संबंधों का वीडियो सामने आया है। जिसमें खालिस्तान आतंकी गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान पुलिस को पाक आर्मी का हवाला देते हुए जमकर गालियां देता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब उसे सरेआम माफी मांगनी पड़ी है। खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला 1.04 मिनट के वीडियो में पाकिस्तान की पंजाब पुलिस को गाली देता नजर आ रहा है। चावला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) समेत अन्य अधिकारियों को धमका रहा हैं। चावला खुद को ISI का नजदीकी बताते हुए कह रहा है कि उसके टॉप लेवल पर जबरदस्त कनेक्शन हैं और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर साहब उसके समर्थक हैं। खास मेहमान को VIP ट्रीटमेंट देने की मांग वीडियो में चावला अपने मेहमानों को “स्टेट गेस्ट” बताकर उन्हें खास सुविधाएं देने की मांग कर रहा है। पुलिस को धमका रहे हैं कि वे अगर ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। गालियां देते हुए कह रहा है कि ब्रिगेडियर साहब ने भेजा है। सोचो तुम्हारा क्या होगा। खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि गोपाल सिंह चावला के ISI से मजबूत संबंध हैं और उन्हें पाकिस्तान की सेना का संरक्षण प्राप्त है। वीडियो के बाद मांगनी पड़ी माफी माफी मांगते हुए गोपाल सिंह चावला ने कहा- गुरुद्वारा गेट पर स्टेट गेस्ट आए थे। उस समय मैं ऐसे अल्फाज कह बैठा, जो मुझे नहीं कहने चाहिए थे। पंजाब पुलिस हमें प्रोटेक्शन देती है और पूरे पाकिस्तान में पंजाब पुलिस सबसे बहादुर पुलिस फोर्स है। इनकी कुर्बानियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर इससे किसी का दिल दुखा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं, मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *