खाना खाने के बाद क्यों बढ़ जाता है ब्लड शुगर? डॉक्टर से समझें इसकी असली वजह
Share News
Do All Foods Increase Sugar Level: खाने में मिठाई न हो, फिर भी ब्लड शुगर में बढ़ोतरी हो जाती है. खासतौर से शुगर के मरीजों को यह समस्या झेलनी पड़ती है. आखिर बिना मीठे फूड्स के शुगर लेवल क्यों बढ़ जाता है? इसकी वजह जानने की कोशिश करते हैं.