खाना खाते वक्त पसीने से भीग जाते हैं आप? कहीं इस बीमारी का शिकार तो नहीं
Share News
Frey’s Syndrome: कई लोग खाना खाते समय पसीना-पसीना हो जाते हैं. इसकी वजह गर्मी को माना जाता है, लेकिन यह फ्रे सिंड्रोम का संकेत हो सकता है. इस बीमारी से पीड़ित होने पर लोगों को खाने का सोचकर भी पसीना आने लगता है.