Health Tips: उत्तराखंड में हिमालय क्षेत्र में कई औषधीय गुण वाली जड़ी बूटियां पाई जाती हैं. ऐसे में एक औषधि कंटकारी है. इसके सेवन से बॉडी में हुई सूजन, खांसी, अस्थमा और कफ को भी ठीक कर देती है. इसके साथ ही कंटकारी पाचन तंत्र को मजबूत करती है और भूख बढ़ाने में सहायक होती है.