खतरनाक! शरीर में दिखें ये लक्षण तो कराएं तुरंत इलाज, नहीं तो हो जाएगा लकवा
Guillain Barre Syndrome: गुइलेन बैरे सिंड्रोम कोई खतरनाक बिमारी नहीं है. इस बीमारी से शरीर की नसें प्रभावित होती हैं. शरीर में एंटीबॉडीज बनती है, जो नसों को डैमेज करने का काम करती है. नसें कमजोर होने की वजह से नसों में सेंसेशन कम हो जाता है और मसल्स को कंट्रोल करने वाली नसें पूरी तरह से प्रभावित हो जाती हैं.