Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

क्वालिफायर-2 में आज MI Vs PBKS:प्लेऑफ में पहली बार होगा सामना, जीतने वाली टीम फाइनल में RCB से भिड़ेगी

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी, जो पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है। मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है। दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी। वहीं, सीजन में दोनों का सामना दूसरी बार होगा। पिछली बार पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था। मैच डिटेल्स, क्वालिफायर-2
MI vs PBKS
तारीख- 1 जून
स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM मुंबई-पंजाब के बीच एक जीत का अंतर IPL में मुंबई और पंजाब के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। 17 में MI और 16 में PBKS को जीत मिली। वहीं, इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। सूर्या-रोहित शानदार फॉर्म में MI के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। उनके अब 15 मैच में 673 रन हो गए हैं। सूर्या किसी टी20 लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 15 बार यह कारनामा किया है। वहीं ओपनर रोहित शर्मा ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार 81 रन बनाए। उन्होंने IPl में अपने 300 सिक्स भी पूरे किए। बॉलिंग डिपार्टमेंट में शुरूआती ओवर्स में ट्रेंट बोल्ट विकेट चटका रहे हैं। वे अब तक 15 मैच में 21 विकेट ले चुके हैं। उनके साथ यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर मौजूद हैं श्रेयस अय्यर से पंजाब को उम्मीद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद होगी। क्वालीफायर-1 में बेंगलुरु के खिलाफ मात्र एक रन पर आउट होने के बाद अय्यर की टीम को होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी थी। टीम से ओपनर प्रभसिमरन सिंह टॉप बैटर हैं। 167.83 के स्ट्राइक रेट से वे 517 रन बना चुके हैं। उनका साथ देने के लिए प्रियांश आर्या भी हैं। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने PBKS के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वे अब तक 15 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल चोट के बाद इस मैच से वापसी कर सकते हैं। अर्शदीप के अलावा टीम को अजमतुल्लाह ओमरजई से शुरूआती ओवर्स में विकेट लेने की उम्मीद हैं। पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी बीच के ओवरों में कुछ सहायता मिल सकती है। 200 से ऊपर का स्कोर इस पिच पर फाइटिंग टोटल माना जाएगा। इस वेन्यू पर अब तक 42 IPL मुकाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 21 मुकाबले जीते हैं। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात टाइंट्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में रविवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की 2% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयर अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: मुशीर खान मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट सब: अश्वनि कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *