Monday, April 7, 2025
Latest:
Sports

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल:90 मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर; एक दिन में 1 करोड़ लोग जुड़े

Share News

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। उनके चैनल पर लॉन्च होने के एक दिन से भी कम समय में 11 मिलियन (1.1 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले यह एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था। 21 अगस्त को YouTube चैनल, UR क्रिस्टियानो लॉन्च किया
39 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर ने बुधवार 21 अगस्त को अपना YouTube चैनल, UR क्रिस्टियानो लॉन्च किया। उन्होंने चैनल लॉन्च का ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ 6 घंटे के अंदर 6 मिलियन (60 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर
रोनाल्डो के इस पोस्ट के कुछ घंटों में ही 1.69 मिलियन फैंस चैनल को सब्सक्राइब कर चुके थे। वही केवल 6 घंटे के अंदर चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 6 मिलियन से ज्यादा हो गई और दिन के अंत तक, इसने 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया। लगातार उनके सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे हैं। शुरुआती वीडियो में अपनी मोम की मूर्ति के अनावरण की क्लिप भी डाली
रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। जिसमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति का मैडम तुसाद के साथ किए गए लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला।
उन्होंने कहा,’मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है। अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा।’ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा है फैन्स
रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ )और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं। बच्चों से गोल्ड प्ले बटन दबवाया
10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले का बटन दबवाया। रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं। रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट
रोनाल्डो दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट है। फोर्ब्स का अनुमान है कि रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर(2.18 हजार करोड़) है। वह 1 बिलियन डॉलर (8.39 हजार करोड़) से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। यह खबरें भी पढ़ें… ODI और T-20 वर्ल्ड कप कैंपेन पर बोले राहुल द्रविड़:कहा- दोनों टूर्नामेंट्स के बीच कोई बदलाव नहीं करना चाहता था भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि वह ODI वर्ल्ड कप 2023 और T-20 वर्ल्ड कप 2024 के कैंपेन में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे, क्योंकि पिछले साल ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया था। इसलिए हेड कोच टीम के उसी माहौल को आगे भी बनाए रखना चाहते थे। पूरी खबर रोहित बोले- कोच-मैनेजमेंट ने खुली छूट दी, जिससे वर्ल्डकप जीते:द्रविड़, शाह और अगरकर को क्रेडिट दिया, उन्हें तीन स्तंभ बताया भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम के पूर्व चीफ कोच राहुल द्रविड़, सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजित अगरकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के सचिव जय शाह ने रिजल्ट की चिंता किए बिना उन्हें पूरी छूट दी। जिसकी वजह से ही हम लोग टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुए। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *